Thursday , December 5 2024

OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट से हटा पर्दा

वनप्लस अपने यूजर्स के लिए OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स ला रहा है। कंपनी ने OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी है। वनप्लस के नए ईयरबड्स 20 अगस्त को लॉन्च किये जा रहे हैं। इन बड्स का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार किया गया है। लॉन्च से पहले ही बड्स को लेकर कुछ खास फीचर्स की जानकारी दे दी गई है।

बड केस को मिला नया डिजाइन

कंपनी का कहना है कि नए बड्स के साथ यूजर्स को टॉप क्लास साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। बड्स Dynaudio के साथ लाए जा रहे हैं।

इस बार बड्स को एक रिडिजाइन बड केस के साथ लाया जा रहा है। बड्स का केस आपको अपने खास डिजाइन से लुभा सकता है।

केस वर्टिकल डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, केस लेदर-लाइक टेक्स्चर और ड्यूरेबिलिटी के साथ आपको पसंद आ सकता है।

Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में होगी एंट्री

वनप्लस के नए ईयरबड्स में यूजर को पर्सनलाइज्ड नॉइस कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। बड्स के साथ 50dB तक के शोरगुल को दबाया जा सकेगा। बड्स दोगुना बेहतर नॉइस कैंसेलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। बता दें, नए बड्स OnePlus Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में लाए जा रहे हैं।

Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में होगी एंट्री

वनप्लस के नए ईयरबड्स में यूजर को पर्सनलाइज्ड नॉइस कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। बड्स के साथ 50dB तक के शोरगुल को दबाया जा सकेगा। बड्स दोगुना बेहतर नॉइस कैंसेलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। बता दें, नए बड्स OnePlus Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में लाए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com