बीते 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD OTT Release) को अब ओटीटी पर उतारा जाएगा। अमिताभ बच्चन, प्रभास (Prabhas), कमल हासन और दीपिका पादुकोण इस माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और कमाई के मामले में कल्कि ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर के दिखाया।
ओटीटी रिलीज के मामले में कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने एक नया पैंतरा चला और एक दिन इस मूवी को दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं कि हिंदी आप इस मूवी को कब और कहां देख सकेंगे।
हिंदी में किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कल्कि
मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म होने के नाते निर्देशक नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। ऐसे में अब इस मूवी की हिंदी ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ शनिवार को कर दिया गया है।
आपके वीकेंड को और भी धमाकेदार बनाने के लिए कल्कि की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। गौर करें कल्कि की हिंदी ओटीटी रिलीज की तो ये मूवी मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर दी जाएगी।
नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर ये जानकारी दी गई है। ऐसे में अब 22 अगस्त को प्रभास की कल्कि 2898 एडी को हिंदी में देखने के लिए तैयार हो जाइए।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स के अलावा कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 22 अगस्त का स्लॉट बुक कर लिया है। हिंदी को छोड़कर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में कल्कि को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में कल्कि 2898 एडी का नेट कलेक्शन 291.50 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी की कमाई 1200 करोड़ के आस-पास रही है।