तमिल फिल्म रायन ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इस फिल्म में कोलावेरी डी गाने में नजर आए एक्टर धनुष लीड रोल में थे। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई थी और धनुष ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था।
अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे
अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी आ गई है। तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 23 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है। रायन ने धनुष के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म उनके करियर की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है।
इन भाषाओं में होगी रिलीज
रायन धनुष की 50वीं फिल्म है। 23 अगस्त को इसे भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु,हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म में धनुष के अलावा दशरा विजायन,संदीप किशान, अपर्णा बालामुरली, कालीदास जयराम जैसे कलाकार नजर आएंगे।
रयान की कहानी चार भाई-बहनों की कहानी है जो अपने गांव से भागकर शहर में शरण पाने के लिए चले जाते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और क्राइम भी देखने को मिलेगा।
कितने का किया कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जुलाई को रिलीज हुई रायन ने हाल ही में अपने तीसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। अपनी रिलीज के सोलहवें दिन,रायन ने कथित तौर पर पिछले दिन की तुलना में 56% की बढ़ोतरी देखी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। रायन ने तमिलनाडु में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब उसका लक्ष्य 200 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal