उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 8 पायदान की छलांग लगाई है। इसमें एम्स को एनआईआरएफ में 14वीं रैंक मिली है। जबकि पिछले वर्ष एम्स 22वें पायदान पर था। वहीं पूरे देश में खुले नए एम्स संस्थानों में ऋषिकेश एम्स पहले स्थान पर है।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में एम्स ऋषिकेश साल दर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। वर्ष 2022 में एम्स एनआईआरएफ की रैंकिंग में 49वें पायदान पर था। इसके बाद वर्ष 2023 में एम्स ने अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए 27 पायदान की उछाल मारी और 22वीं रैंक प्राप्त की। अब वर्ष 2024 की रैंकिंग में 8 पायदान का सुधार करते हुए 14वीं रैंक प्राप्त की है। ऋषिकेश एम्स की ये बड़ी प्राप्ति प्रदेश के लिए भी गौरवमयी है।
वहीं एम्स ऋषिकेश अपने इस बेहतर प्रदर्शन के कारण देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में अग्रणी बना हुआ है। इसके साथ ही पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में एम्स ऋषिकेश ने 74वां रैंक प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त नए एम्स संस्थानों में ऋषिकेश एम्स पहले स्थान पर है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal