Thursday , December 5 2024

परेड रिहर्सल के कारण नोएडा से दिल्ली जाने में वाले इन वाहनों पर रोक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह के रिहर्सल को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार को रिहर्सल समाप्त होने तक और 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म होने तक मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहन नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकेंगे।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से लाल किले या रिहर्सल क्षेत्र के आसपास के रास्तों की ओर नहीं जाने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को वैकल्पिक मार्गों का सुझाव देते हुए कहा है कि चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी पर डायवर्जन लागू होगा। चालक नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर, यमुना एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

दिल्ली में रिहर्सल परेड के कारण पांच दिनों तक दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों का सफर परेशानियों से भरा हो सकता है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर कोताही नहीं बरती जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com