Tuesday , September 17 2024

अब भारत ही नहीं इस पड़ोसी मुल्क में भी शुरू होगी भुगतान सेवा

मालदीव दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज बड़ा एलान किया। जयशंकर ने कहा कि भारत और मालदीव ने द्वीपसमूह राष्ट्र में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ समझौता
दरअसल, ये समझौता मालदीव के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किया गया। जयशंकर की मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मालदीव में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।”

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित, एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) मोबाइल फोन के माध्यम से अंतर-बैंक लेनदेन की सुविधा के लिए एक त्वरित वास्तविक समय भुगतान प्रणाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com