दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कोर्सेज में सीटें खाली रहने के कारण फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है। स्नातकोत्तर प्रोग्राम की तीन हजार से अधिक सीटें खाली हैं। डीयू प्रशासन ने इन्हें भरने के लिए सोमवार को पीजी स्पॉट राउंड-1 की घोषणा की है। इसके साथ प्रदर्शन आधारित प्रोग्राम, सीडब्ल्यू और वार्ड कोटा दाखिले के लिए राउंड-2 को शुरु किया गया। इस राउंड में छात्रों के पास अपनी सीट को अपग्रेड-फ्रीज करने का अवसर भी है।
इस राउंड में पहले दाखिला पाए उम्मीदवार 24 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट को अपग्रेड व फ्रीज कर सकेंगे। छात्रों के डैशबोर्ड पर खाली सीटों की जानकारी सोमवार शाम पांच बजे जारी कर दी गई। इसके आधार पर छात्र 24 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद स्पॉट राउंड-1 के लिए आवंटन 26 जुलाई शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदर्शन आधारित प्रोग्राम(एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीईडी, एमपीईडी, सीडब्ल्यू और वॉर्ड कोटा) के लिए भी 26 जुलाई को राउंड-2 के तहत सीट का आवंटन किया जाएगा।
डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए 26 जुलाई से 28 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक का समय मिलेगा। सीट स्वीकार नहीं करने पर छात्र सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। 26 जुलाई से 29 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक विभाग-कॉलेज आवेदन को सत्यापित कर उसे मंजूरी प्रदान करेंगे। जिसके बाद छात्रों के पास फीस भुगतान करने के लिए 30 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक का समय मिलेगा।
22 जून को शुरू हुई थी आवंटन प्रक्रिया
डीयू ने स्नातकोत्तर के 82 प्रोग्राम की 13500 सीटों पर दाखिले के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया की शुरूआत 22 जून से हुई थी। इन सीटों को भरने के लिए तीन राउंड की घोषणा की गई थी। अंतिम राउंड (तीसरे) की प्रक्रिया 21 जुलाई को संपन्न हो गई। जिसके बाद डीयू ने खाली रह गई सीटों को भरने के लिए स्पॉट राउंड-1 की घोषणा की है।