मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिम वन प्रभाग के अपर कोसी में कब्जे के मामले एसआईटी जांच का आदेश दिया है, वहां पर बड़े पैमाने पर कब्जा हो चुका है। एक- दाे नहीं बल्कि एक हजार से अधिक परिवार कब्जे की जमीन पर काबिज हैं।
सीएम धामी को अपर कोसी रेंज में सरकारी भूमि पर कब्जा होने और स्टांप पर भूमि बेचे जाने की शिकायत मिली थी, इसके बाद सीएम ने 17 जुलाई को मामले की जांच एसआईटी से कराने का आदेश दिया था। अपर कोसी रेंज की करीब 35 हेक्टेयर वन भूमि पर बड़े पैमाने पर कब्जा हो चुका है। यह काम करीब ढाई दशक से चल रहा है। इस भूमि को स्टांप पर बेचने का खेल भी चल रहा है। मौजूदा समय में 1100 परिवार के भूमि पर काबिज होने की बात सामने आ रही है।
151 के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई
वन विभाग ने कब्जेदारों को 151 का बेदखली का नोटिस दिया हुआ है। इसमें करीब पांच परिवार उसके खिलाफ वन संरक्षक पश्चिम वृत्त में अपील की हुई है। वहीं, वन विभाग कब्जा खाली कराने की कोशिश में जुटा है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य का कहना है कि भूमि पर कब्जे को खाली कराने को लेकर प्रयास किया गया। इसमें बेदखली नोटिस दिए गए हैं। मामले में पुलिस, प्रशासन की मदद लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal