Thursday , December 5 2024

100 स्पोर्ट्स मोड और 30 दिनों की बैटरी वाली Noise की ये लिमिटेड एडिशन वॉच

भारतीय वियरेबल ब्रांड नॉइस ने अपनी लेटेस्ट डिवास नॉइसफिट जेवलिन स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड-एडिशन डिवाइस को कंपनी ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ मिलकर पेश किया है। अगर आप फिटनेस के दिवाने हैं, तो ये एक अच्छा विकल्प है।

बता दें कि ये कंपनी की प्रीमियम डिजाइन वाली लिमिटेड एडिशन वॉच है। इस डिवाइस में बहुत कुछ खास है। इसमें आपको 100 से ज्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस, शेड्यूल्ड DND मोड, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यहां हम आपको बताएंगे कि ये डिवाइस कैसे खास है।

प्रीमियम डिजाइन वाली लिमिटेड एडिशन

  • सबसे पहले डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो जेवलिन में 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले (466×466 पिक्सल) के साथ एक स्लीक सर्कुलर मेटल डायल है।
  • इसमें एक रोटेटिंग क्राउन और दो बटन नेविगेशन मिलते हैं।
  • इस डिवाइस में एक मैग्नेटिक लेदर स्ट्रैप है , जो इसे खास लुक देता है।
  • इस डिवाइस को खास बनाने के लिए वॉच के पीछे नीरज चोपड़ा के ऑटोग्राफ के साथ सीरियल नंबर दिया गया है।

मिलेंगे खास फिटनेस फीचर

  • जेवलिन स्टाइलिश होने के साथ साथ पर्सनलाइजेशन पर भी खास ध्यान देती है।
  • इसमे आपको 100 से ज़्यादा क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस की सुविधा मिलता हैं।
  • इसमें बिल्ट-इन ब्लूटूथ 5.3 सहज ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जबकि नॉइज ट्रू सिंक तकनीक आपके स्मार्टफोन के साथ क्वीक पेयरिंग में मदद करती है।
  • इसमें शेड्यूल्ड DND मोड की सुविधा मिलती है, जो वर्कआउट के दौरान ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है।
  • इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन SOS फीचर भी है, जो आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।
  • इसमें आपको हार्ट रेट, SpO2 लेवल और स्टेप को ट्रैक करने की सुविधा भी दी गई है।
  • इसके अलावा आप स्लिप मॉनिटरिंग में भी इसकी मदद ले सकते हैं।

बैटरी और कीमत

  • इस वॉच में 100 से अधिक खेल मोड का समर्थन करती है, जिससे आप कई तरह के वर्कआउट को ट्रैक कर सकते हैं।
  • Noise का दावा है कि जैवलिन एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है।
  • इसे केवल दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
  • स्मार्टवॉच में 30-दिन का स्टैंडबाय टाइम है, जो इसे पूरे हफ्ते काम कर सकता है।
  • NoiseFit Javelin आज से Noise वेबसाइट, Amazon और Myntra पर 3,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com