Monday , September 30 2024

दिल्ली: बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर किया था घटिया कमेंट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शहीद की विधवा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इस बाबत शिकायत दी गई थी। दरअसल, कैप्टन अंशुमन सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अंशुमन सिंह की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से एक शिकायत मिली है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक फेसबुक प्रोफाइल पर शहीद की विधवा की तस्वीर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच की। शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए कानून की धारा 79 बीएनएस और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।

कैप्टन अंशुमन सिंह गत वर्ष अपने साथियों की जान बचाने की कोशिश में सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। दो दिन पूर्व ही उन्हें ‘कीर्ति चक्र’ प्रदान किया गया है। उनकी तरफ से उनकी धर्मपत्नी और मां ने राष्ट्रपति से इस सम्मान को ग्रहण किया। इस अवसर पर अंशुमन सिंह की धर्म पत्नी का बयान और वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आ गए। इस पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने अभद्र बात कह दी, जो सोशल मीडिया में चर्चा में आ गया। जब यह मामला राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे बेहद अपमानजनक और एक वीरगति प्राप्त सैनिक की धर्मपत्नी के प्रति अभद्रतापूर्ण पाया। उन्होंने इस सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com