Wednesday , January 8 2025

बिहार: भाभी का इलाज करवाकर बाइक से लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, देवर की मौत

खगड़िया में सड़क हादसा में एक युवक की जान चली गई है। इस घटना में उसके पिता और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनका इलाज चल रह है। घटना बुधवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित करना गांव निवासी सिकंदर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है। जो अपने पिता और भाभी के साथ खगड़िया में डॉक्टर के पास आया हुआ था। जहां से वह वापस घर की ओर लौट रहा था।

बेलगाम ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाला युवक अपने पिता के साथ अपनी भाभी को डॉक्टर से दिखने खगड़िया आया हुआ था। भाभी को दिखाने के बाद वह अपने घर करना के लिए लौट रहा था। लेकिन, इसी दौरान एनएच 31 मानसी थाना क्षेत्र स्थित सड़क पर एक बेलगाम ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने एनएच 31 को किया जाम
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों द्वारा एनएच 31 को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया गया। जाम के कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई देखी गई। घटना से गुसाई लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते दिखे। लोगों ने कहा कि आए दिन उक्त जगह पर घटना घटित होती रहती है। जिसमें ट्रक चालकों की बड़ी भूमिका होती है। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है। हालांकि एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा किसी तरह लोगों को समझा कर जाम को खत्म कराया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com