Tuesday , January 7 2025

 ‘कल्कि’ के आगे हार गया ‘शैतान’

कल्कि 2898 एडी का क्रेज इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में प्रभास ने जहां भैरव की भूमिका अदा की, तो वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ‘अश्वत्थामा’ के पावरफुल किरदार में दिखाई दिए।

दुनियाभर में तो फिल्म को प्यार मिल ही रहा है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘कल्कि’ सिंहासन पर विराजमान है।

प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही ब्रह्मराक्षस मुंज्या की हालत खस्ता कर दी थी और अब कल्कि के आगे शैतान की भी एक नहीं चली। रिलीज के सातवें दिन ही हिंदी भाषा में कल्कि 2898 एडी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शैतान को धूल चटा दी।

एक हफ्ते में कल्कि 2898 एडी ने कमा लिए इतने करोड़

महाभारत से 6 हजार साल के आगे की कहानी ‘कल्कि-2898 एडी’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। वीकेंड पर तो फिल्म को थिएटर में दर्शक भर-भरकर मिल ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ ही वर्किंग डेज पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है। दुनियाभर में 700 करोड़ कमाने वाली प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर इस मूवी ने एक हफ्ते में 393.4 करोड़ की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है। तेलुगु में फिल्म ने अब तक 202 करोड़ कमाए, तो वहीं तमिल में मूवी ने 22.1 करोड़, हिंदी में 152.5 करोड़ तक सात दिनों के अंदर फिल्म कमा चुकी है।

कल्कि ने सात दिनों में कमाए इतने करोड़

इंडिया नेट कलेक्शन 393.4 करोड़ रुपए
तेलुगु भाषा कलेक्शन 202.8 करोड़ रुपए
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन 152.5 करोड़ रुपए/ शैतान: 147. 97
तमिल टोटल कलेक्शन 22.1 करोड़ रुपए
मलयालम टोटल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपए
कन्नड़ टोटल कलेक्शन 2.6 करोड़ रुपए

कल्कि-2898 एडी के आगे झुक गया शैतान

कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के सातवें दिन तेलुगु से ज्यादा बेहतरीन बिजनेस हिंदी में किया है। बुधवार को इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर सिंगल डे पर 23.2 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 9.5 करोड़ कमाए हैं, जबकि हिंदी में कल्कि का बिजनेस सिंगल डे पर 11.5 करोड़ तक का हुआ है।

कल्कि सिंगल डे कलेक्शन

हिंदी कलेक्शन11.5 करोड़ रुपए
तेलुगु कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपए
तमिल कलेक्शन 1 करोड़ रुपए 
कन्नड़ कलेक्शन 2 लाख 
मलयालम कलेक्शन 1 करोड़ रुपए 
सभी भाषाओं का टोटल कलेक्शन23.2 करोड़ रुपए

कल्कि ने अपनी हफ्ते भर की कमाई से ही महज हिंदी में शैतान को पीछे छोड़ दिया है। शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया में नेट कलेक्शन 147.97 करोड़ तक का किया था। अजय देवगन की फिल्म के इस रिकॉर्ड को कल्कि ने ब्रेक कर दिया है, क्योंकि फिल्म ने टोटल हिंदी में 152.5 करोड़ कमा लिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com