Monday , July 1 2024

1746 कांस्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम अपडेट है। पंजाब पुलिस ने भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पंजाब पुलस में कांस्टेबल के 1746 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन कराया जा रहा है। इनमें 970 पद जिला पुलिस कैडर के एवं 776 पद सशस्त्र बल कैडर के शामिल हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच किया जाएगा। फिलहाल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसके स्टेप्स नीचे साझा किए जा रहे हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती सेक्शन पर जाकर पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पोर्टल विकल्प का चयन करें।
  • अब लॉगइन के पेज पर जाएं और अपनी डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
  • इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड एक्सेस कर पाएंगे।

लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट

बता दें कि लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा। फिलहाल, डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पेज पर जाने के लिए लिंक नीचे साझा की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com