उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के तहत उपचार में कथित अनियमितता की जांच एक कमेटी करेगी। जांच कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) और लोहाघाट के उप कोषाधिकारी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कमेटी चंपावत जिला अस्पताल में मरीजों से आयुष्मान कार्ड के तहत होने वाले उपचार के लिये कथित धन वसूली की जांच करेगी। आरोप है कि अस्पताल कर्मियों की ओर से मरीजों से आयुष्मान कार्ड से होने वाले इलाज के बदले में धन की उगाही की जा रही है।
यह भी आरोप है कि कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को से की है। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अस्पताल कर्मियों के बीच इस मुद्दे पर आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था तथा विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal