Saturday , September 21 2024

राजधानी दिल्ली में रहेगी लू की स्थिति, न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 37 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और लू चलने की संभावना जताई है। विभाग ने कभी-कभी तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181 रहा, जो कि ‘खराब’ श्रेणी में है। शून्य से 50 के बीच में वायु गुणवत्ता सूचकांक होने को ‘अच्छा’ माना जाता है।

वहीं, 51 से 100 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’ माना जाता है। 201 से 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी ‘खराब’ श्रेणी में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com