Saturday , January 11 2025

उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही अब SMS पर आएगा बिल

बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही और बेहतर तरीके से अपने बिल की सूचना मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेशभर में यूपीसीएल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करने जा रहा है। उधर, ऊर्जा निगम ने मई महीने में 819 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि मई में 791 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष निगम ने 819 करोड़ राजस्व वसूली की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए खंडवार राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को मेगा कैंप, शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिन लोगों का बिल बकाया है, उन्हें नोटिस जारी करते हुए वसूली करने को कहा है।

अधिकारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अपने मुख्यालय में उपस्थित रहते हुए राजस्व वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कि उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल की सूचना नहीं आ रही है।

इसके लिए ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को पहुंचाने, ऑनलाइन माध्यम से राजस्व में बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी देने की जरूरत है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बिजली संबंधी शिकायतों को यूपीसीएल की ओर से आयोजित किए जा रहे मेगा शिविरों में लेकर जाएं, ताकि समयबद्ध समाधान हो सके। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com