Saturday , July 27 2024

T20 World Cup 2024: भारत ने आयरलैंड को रौंदने के साथ ही तोड़ा चिर-प्रतिद्वंद्वी का बड़ा रिकॉर्ड

टी20 विश्‍व कप 2024 के 8वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय टीम ने आयरलैंड टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब इंडिया टी20 विश्‍व कप में दूसरी सबसे ज्‍यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। इस लिस्‍ट में टॉप पर श्रीलंका है।

भारतीय टीम ने जीते हैं 29 मैच

भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप में अब तक 46 मैच खेले हैं और सुपर ओवर समेत 29 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर श्रीलंका ने टी20 विश्‍व कप में अब तक 52 मैच खेले है और 32 पर कब्‍जा जमाया है। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्‍तान टीम है, जिसने विश्‍व कप में 47 मैच खेले हैं और 28 पर कब्‍जा जमाया है। फेहरिस्‍त में चौथे पर ऑस्‍ट्रेलिया और 5वें पर दक्षिण अफ्रीका है। कंगारू टीम ने विश्‍व कप में 40 मैच खेले और 25 में विजय प्राप्‍त की, वहीं प्रोटियाज टीम ने विश्‍व कप में 41 में से 25 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

टी20 विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा जीत

श्रीलंका: 52 मैच, 32 जीते

भारत: 46 मैच, 29 जीते

पाकिस्तान: 47 मैच, 28 जीते

ऑस्ट्रेलिया: 40 मैचों, 25 जीते

दक्षिण अफ्रीका: 41 मैचों, 25 जीते

मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्‍यादा 26 रन की पारी खेली। उनके अलावा जोशुआ लिटिल ने 14 और कर्टिस कैम्फर ने 12 रन बनाए थे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्‍यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह-जसप्रीत बुमराह को 2-2 और मोहम्‍मद सिराज-अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

जवाब में भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए दिए। रोहित शर्मा ने कप्‍तानी पारी खेली। उन्‍होंने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान हिटमैन ने 4 चौके और 3 छक्‍के जड़े। भारतीय कप्‍तान रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे। ओपनिंग करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। उन्‍होंने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com