Thursday , December 5 2024

 एक साल में 250% का रिटर्न, मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा

सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 6 फीसदी की कमी आई है। इस अवधि में हिंदुस्तान कॉपर को 124.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। एक पहले कंपनी को 132.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

हिंदुस्तान कॉपर का अन्य खर्च में पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी कम हुआ है। वहीं, एंप्लॉयी कास्ट के साथ पावर और फ्यूल कॉस्ट में सालाना आधार पर 21 फीसदी की कमी आई है। लेकिन, इन सबका लाभ कंपनी को मुनाफे के रूप में नहीं मिला, क्योंकि उसकी अन्य आय में सालाना 62 फीसदी की गिरावट आई है। साथ ही, हिंदुस्तान कॉपर का रेवेन्यू 565 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। वहीं, EBITDA 21 फीसदी बढ़कर 225.7 करोड़ रुपये हो गया।

कैसा है हिंदुस्तान कॉपर का हाल?

हिंदुस्तान कॉपर में मार्च 2024 तक सरकार की हिस्सेदारी 66.14 फीसदी थी। LIC के पास 6.88 फीसदी स्टेक था। फॉरेन इंस्टीट्यूशन के पास 3.13 फीसदी और क्वांट म्यूचुअल फंड के पास 2.38 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्लोबल लेवल पर कॉपर की कीमतों में इजाफा हो रहा है। पिछले हफ्ते कॉपर का दाम 11,000 डॉलर प्रति टन को पार कर गया। एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले कुछ वर्षों में यह 40,000 डॉलर प्रति टन को पार कर सकती है।

Hindustan Copper के शेयर

पिछले एक साल में हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों ने 5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन, पिछले 6 महीने में निवेशकों को इससे 120 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। इस साल यानी 2024 में हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में 36 फीसदी का उछाल आ चुका है। पिछले एक साल में इसने 247 फीसदी और 4 साल में 1,325 फीसदी का दमदार मुनाफा दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com