Wednesday , January 8 2025

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त

बिहार की आठ लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को प्रचार समाप्त हो गया। इन सीट पर मतदान 25 मई को होना है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में बिहार की वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीवान, महाराजगंज, वैशाली और गोपालगंज सीट पर 25 मई को होने वाले मतदान में लगभग 1.5 करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चरण की सीट में से पूर्वी चंपारण और महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां कीं, जिनका प्रतिनिधित्व क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राधा मोहन सिंह और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे हैं।

वहीं, विपक्षी खेमे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अपना अथक अभियान जारी रखा और पीठ पर चोट होने के बावजूद बेल्ट बांधकर व्हीलचेयर के सहारे रैलियों को संबोधित किया। इसके साथ ही कांग्रेस के किसी भी शीर्ष नेता ने बिहार में छठे चरण के लिए प्रचार नहीं किया जबकि पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में उसके उम्मीदवार मैदान में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com