30 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आप इस बजट में OnePlus 11R में चेक कर सकते हैं।
जी हां, वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट की बात करें तो कंपनी इस फोन को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट करती है।
हालांकि, इसी फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदते हैं तो फोन की कीमत 28 हजार रुपये से भी कम पड़ेगी।
कितने रुपये में मिल रहा है OnePlus 11R
OnePlus 11R को 8GB RAM, 128GB Storage के साथ अमेजन पर एमआरपी से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है।
इस फोन का यह बेस वेरिएंट 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, फोन की कीमत बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक और कम की जा सकती है।
OnePlus 11R पर बैंक ऑफर
OnePlus 11R को किसी भी बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
ऑफर के लिए मिनिमम परचेस वैल्यू 5000 रुपये होनी चाहिए।
वनप्लस फोन की खरीदारी Canara Bank Credit Card Non EMI ट्रांजेक्शन के साथ करते हैं तो 500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। ऑफर के लिए मिनिमम परचेस वैल्यू 3000 रुपये होनी चाहिए।
OnePlus 11R की खूबियां
मालूम हो कि वनप्लस के इस फोन को पिछले दिनों ही एक नए कलर ऑप्शन Solar Red में लाया गया था। यानी इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन Solar Red, Sonic Black और Galactic Silver में खरीद सकते हैं।
डिस्प्ले : OnePlus 11R 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर : वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट दिया गया है।
रैम और स्टोरेज: फोन 16GB तक रैम (LPDDR5 RAM) और 256GB तक स्टोरेज (UFS 4.0 storage) के साथ आता है।
कैमरा: OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग: OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।