Thursday , December 5 2024

iQOO Pad2 Series की इस दिन होगी एंट्री

iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Pad2 Series लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में दो नए टैबलेट iQOO Pad2 और iQOO Pad2 Pro को ला रही है।

इन दोनों ही टैबलेट को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। दोनों ही टैबलेट की लॉन्च डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

कब लॉन्च हो रहे हैं iQOO Pad2 Series

iQOO Pad2 Series को चीन में 31 मई को लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के दोनों टैबलेट को लेकर एक टीजर जारी किया गया है। टैबलेट की लॉन्च डेट इस टीजर के साथ ही नजर आ रही है।

बता दें, iQOO Pad2 Series को बीते साल के iQOO Pad के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिल रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही टैबलेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी दी है।

किन खूबियों के साथ आ रही है iQOO Pad2 Series

Pad2

iQOO Pad2 Series को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Pad2 टैबलेट 12.1 इंच 144Hz स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है।

नया टैबलेट Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

टैबलेट की बैटरी को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, Pad2 को 10,000mAh की बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नए टैबलेट को 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, नए टैबलेट 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ एंट्री ले सकते हैं।

Pad2 Pro

वहीं, Pad2 Pro को कंपनी 3.1K 144Hz स्क्रीन के साथ ला रही है। यह टैबलेट Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

इस टैबलेट को 11500mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नए टैबलेट को 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है। टैबलेट 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com