Thursday , December 5 2024

256GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग वाला फोन मिल रहा सस्ता

Infinix Note 40 Pro 5G पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था और अब इस फोन को फ्लिपकार्ट पर कई बैंक ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यहां इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज

Infinix Note 40 Pro 5G को बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। अगर ग्राहक एसबीआई कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड व डैबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट-ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।

इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसकी आपको 19,000 रुपये तक कीमत मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करना होगा। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है। यह फोन Vintage Green और Titan Gold कलर में आता है।

Infinix Note 40 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने वाली 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits पीक ब्राइटनेस और 1080 x 2436 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8% है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए IMG BXM-8-256 जीपीयू के साथ आने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट लगाया गया है।

कैमरा: बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है, जिसमें 108-मेगापिक्सल OIS कैमरा दिया गया है, साथ में 2MP+2MP सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आने वाला 32MP का सेंसर लगाया गया है।

बैटरी और OS: इसमें 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh बैटरी दी गई है। इसे 20 वॉट वायरलेस मैगचार्ज का सपोर्ट भी हासिल है। कंपनी दावा करती है कि ये 26 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

कनेक्टिविटी: इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0 दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com