शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में टाटा स्टील के सेल्स हेड विनय त्यागी की चाकू से खोदकर हत्या कर दी गई। उनका शव लहूलुहान हालत में घर से कुछ दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। रिश्तेदार गौरव ने जीजा का लैपटॉप नगदी और पर्स के अलावा अन्य सामान गायब होने का आरोप लगाया है।
देर रात में गौरव ने गुड़गांव स्थित ऑफिस से लौटते हुए पत्नी रुचि त्यागी को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास की लोकेशन भेजी थी। जब वह पति को लेने मेट्रो स्टेशन पहुंची तो उन्हें वहां विनय नहीं मिले। हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अस्पताल से बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम घटनास्थल के पास लगे कैमरे की फुटेज को चेक करने के साथ हर एंगल पर जांच कर रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal