पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है। सुबह 10 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी, सह प्रभारी नरेंद्र सिंह रैना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री मंथरी श्रीनिवासुलु मौजूद रहेंगे।
इस बीच मंगलवार को प्रदेश भाजपा घोषणा पत्र कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार पंजाब भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर जारी संकल्प पत्र में राज्य के मुद्दों को जोड़ने का फैसला कर चुकी है।
बैठक में पंजाब की खेतीबाड़ी, सीमावती राज्य होने के कारण अलग दिक्कतों होने और सूबे के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश महामंक्षी संगठन मंत्री मंथरी श्रीनिवासलू, केंद्रीय काज्य मंत्री सोम प्रकाश, महासचिव सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।