डीयू के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज की ओर से शनिवार को राजधानी में आठ जगहों पर नुक्कड़ नाटक उत्सव मंथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अलग-अलग समाजसेवी संगठनों के सहयोग से अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक पेश किए गए। पूरे कार्यक्रम में अमर उजाला ने नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभाई।
दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक उत्सव के पहले दिन जनकपुरी, दिल्ली कैंट स्लम, शादीपुर, डीयू नॉर्थ कैंपस, एंड्यूज गंज, एनएफसी मार्केट, जेजे कॉलोनी सरिता विहार और ओखला में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसमें युवाओं में फैल रही नशे की लत, मीडिया के प्रति अशिक्षा व जागरूकता, भावनात्मक अशिक्षा, मानव तस्करी, पीढ़ी अंतराल और स्वास्थ्य कल्याण जैसे अन्य विषयों पर रोचक अंदाज में नुक्कड़ नाटक पेश किए गए। करीब 400 से ज्यादा कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया। सभी कलाकार डीयू के छात्र हैं। रविवार को भी दिल्ली भर में इसी तरह विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक पेश किए जाएंगे।