Tuesday , May 7 2024

Q4 में 45 प्रतिशत बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का भी किया एलान

सरकार के मालिकाना हक वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (BoM) के नेट प्रॉफिट में मार्च तिमाही में 45 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को जारी रिजल्ट में बताया कि बैड लोन में कमी और ब्याज से कमाई में इजाफे से उसे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4) में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को 1,218 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले 840 करोड़ रुपये था। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम भी 5,317 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,488 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा की इंटरेस्ट इनकम में भी जोरदार उछाल दिखा। यह 5,467 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो एक साल पहले 4,495 करोड़ रुपये थी।

डिविडेंड का भी एलान

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने 1.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी एलान किया है। अगर एसेट क्वॉलिटी की बात करें, तो बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) मार्च 2023 के अंत तक 2.47 प्रतिशत से घटकर 31 मार्च, 2024 तक ग्रॉस एडवांस का 1.88 प्रतिशत हो गईं। वहीं, नेट NPA भी 0.25 से घटकर 0.20 प्रतिशत पर आ गया।

बैड लोन में आई कमी

बैड लोन रेशियो में गिरावट ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए NPA प्रोविजिनिंग को घटाकर 457 करोड़ रुपये करने में मदद की। एक साल पहले यह 545 करोड़ रुपये था। 30 मार्च, 2024 तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो 98.34 प्रतिशत था। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) 18.07 प्रतिशत से घटकर 17.38 प्रतिशत पर आ गया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के बोर्ड ने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू, या किसी अन्य मोड से 7,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के शेयर (Bank of Maharashtra Share Price) शुक्रवार (16 अप्रैल) को करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.75 रुपये बंद हुए। इसने पिछले 6 महीने में 60 प्रतिशत और 1 साल में 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने के दौरान भी बैंक के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com