Thursday , December 5 2024

5000mAh बैटरी 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C55

Samsung ने चीन में नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Galaxy C55 के नाम से पेश किया गया है। यह फोन Qualcomm के दमदार प्रोसेसर और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट में उतारा गया है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy C55 की खूबियां

डिस्प्ले – Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

प्रोसेसर और रैम – Samsung के लेटेस्ट Galaxy C55 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया है, जो 12GB तक रैम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम – Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित One UI पर रन करता है।

कैमरा – सैमसंग का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (अपर्चर f/2.2) और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP (अपर्चर f/2.2) का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जर – Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमत – सैमसंग का यह फोन चीन में 1999 युआन (करीब 23,010 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy M55 का रिब्रांड वर्जन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com