भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया।
खेत में काम कर कर रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के बाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है। मृतक किसान की पहचान दौलतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुकेश कुमार मंडल अपने चचेरे भाई कारेलाल मंडल के साथ अपने बहियार (खेत) में काम कर रहा था, तभी चार-पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और दोनों पर गोलियों की बौछार करते हुए भाग निकले। वहीं इस घटना में मुकेश कुमार की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं दूसरा किसान गंभीर रुप से घायल है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल किसान का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal