सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा बटोरती हैं। एक्ट्रेस का नाम कभी ललित मोदी तो कई बार रोहमन शॉल के साथ जुड़ता है। वहीं, अब 48 साल की सुष्मिता सेन ने अपनी शादी को लेकर बात की है और बताया कि उनका वेडिंग प्लान क्या है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने एक्स ब्वायफ्रेंड्स के साथ रिश्ता रखने पर भी बात की।
सुष्मिता सेन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो उनकी पर्सनल लाइफ एक खुली किताब रही है, क्योंकि उन्होंने इसे ईमानदारी से जिया है।
खुलकर जिंदगी जीती हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन ने इंडल्ज को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी जिंदगी निश्चित रूप से एक खुली किताब रही है, क्योंकि मैंने इसे बहुत ईमानदारी से और कई बार निडर होकर जिया है, लेकिन गरिमा एक ऐसी चीज है जो आपके जीवन के सिर्फ एक पहलू में ही नहीं दिखती है – ये है कि आप कौन हैं। इसलिए, आप जो भी निर्णय लेते हैं, चाहे वो फिर किसी ने आपको चोट पहुंचाया, चाहे आपके साथ विश्वासघात किया हो, या आपकी गलती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
इस शर्त पर शादी करेंगी सुष्मिता
सुष्मिता सेन ने शादी करने के सवाल पर बात करते हुए कहा कि वो हमेशा से इसके लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “ओह बिल्कुल! ये कभी भी ‘कभी नहीं’ वाली स्थिति नहीं थी। बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसायटी के मापदंड, ये कभी भी शादी करने का सही कारण नहीं होता है। जहां तक मेरा सवाल है, अगर सामने वाला सही है और मेरे सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो जरुर मैं शादी के बंधन में बंधन जाऊंगी।”
एक्स के साथ दोस्ती पर सुष्मिता की राय
सुष्मिता सेन ने शादी के बाद एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ दोस्ती रखने पर कहा, “बिल्कुल, लेकिन मुझे लगता है कि ये मुश्किल और उलझाने वाला है। काफी लोग अपने एक्स के साथ बाद में दोस्ती रखते हैं, लेकिन कहां रेखा खींचनी है ये भूल जाते हैं, लेकिन कई लोग सिर्फ दोस्त भी होते हैं, क्योंकि मैंने खुद देखा है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे जिंदगी में भी ऐसा है।”
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal