इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आगाज हो गया है। आज 23 मार्च को इस सीजन का तीसरा मुकाबला बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। ऐसे में सुपरस्टार भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं।
टीम को चीयर करने पहुंचे शाह रुख
आईपीएल मैचों के दौरान शाह रुख खान अपनी टीम को स्टेडियम में पहुंच कर फुल सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। इस बार भी अभिनेता आईपीएल के 17 वें सीजन में अपनी टीम के पहले मैच के दौरान उन्हें चीयर करने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे हैं। बता दें कि शाह रुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक दो आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है।
इस बार शाह रुख खान की टीम काफी स्ट्रांग है। ऐसे में अभिनेता चाहेंगे कि उनकी टीम तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करे।
सिंपल लुक में नजर आए सुपरस्टार
इस दौरान शाह रुख खान बेहद ही सिंपल लुक में दिखाई दिए। किंग खान फूल स्लीव व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जीन्स पहने दिखाई दिए। वहीं, उनके बालों में बन बना हुआ नजर आया।
शाह रुख खान का वर्क फ्रंट
शाह रुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था, जो बीते साल रिलीज हुई थी। साल 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थी। पहले पठान फिर जवान और लास्ट में डंकी, इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
वहीं, अब अभिनेता जल्द सुजॉय घोष के साथ फिल्म किंग में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। यह फिल्म शाह रुख के लिए काफी खास होगी, क्योंकि इसमें उनके साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आ सकती हैं। फिलहाल फैंस इस मूवी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।