Monday , April 29 2024

महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा, फर्स्ट टाइम वोटर्स भी बढ़ें

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान हो गया है। इस बार चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई, छठे चरण का चुनाव 25 मई और आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को किया जाएगा।

एक बार फिर मतदाताओं के वोट की पावर देखने को मिलेगी। इस बार कुल 97.6 करोड़ मतदाता देश का भविष्य और सरकार तय करेंगे।

आखिर कितनी है भारत में मतदाताओं की संख्या?

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत में कुल मतदाताओं की संख्या 97.6 करोड़ है। बता दें कि 2019 में देश में मतदाताओं की संख्या 89 करोड़ 78 लाख के करीब थी।

कितने है पुरुष-महिला और फर्स्ट टाइम वोटर्स?

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार 97.6 करोड़ कुल मतदाताओं में से महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है और पुरुष मतदाताओं 49.7 करोड़ है। वहीं, फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1.82 करोड़ है।

इस बार 20-29 वर्ष के आयु वाले 19.74 करोड़ अपना वोट डालेंगे। साथ ही, 85 साल से ऊपर के वोटर घर से वोट दे सकते हैं। वहीं, दिव्यांगों के लिए घर से वोट देने की सुविधा रखी गई है। घर से एक-एक मतदाता का वोट लेने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है।  

इस बार चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, कुल 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इन सभी पोलिंग बूथ पर जैसे पेयजल, वाशरूम, वेटिंग रूम आदी सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com