Sunday , January 12 2025

उत्तराखंड: 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश

लोकसभा चुनाव को देखते हुए एआरओ राजपुर विधानसभा गोपाल राम बिनवाल ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजरों को 85 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें बूथ तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई सके।

एआरओ ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि ऐसे मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए ऐसे मतदाताओं का भौतिक सत्यापन जरूरी है। उन्होंने विगत 2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 2022 विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है।

ऐसे में कैसे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जाए, इसलिए कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने, वॉल राइटिंग,पोस्टर एवं नगर निगम के वाहनों से जिंगल सांग्स के माध्यम से जागरूकता के लिए कार्य करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com