Friday , January 10 2025

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन

मार्च महीने के शुरुआती हफ्ते में ही सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए Galaxy F15 5G को लॉन्च किया है।

GalaxyF15 5G को लेकर यूजर्स का क्रेज थमा ही था कि कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और फोन को लॉन्च कर दिया है।

जी हां, इस हफ्ते कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नहीं, बल्कि दो फोन लॉन्च किए हैं। हम यहां Galaxy M14 4G की बात कर रहे हैं।

मालूम हो कि इस फोन का 5G वेरिएंट कंपनी बीते साल ही लॉन्च कर चुकी है। इस बार कंपनी ने इसी फोन का 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-

Galaxy M14 4G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर– सैमसंग के न्यूली लॉन्च्ड फोन को कंपनी ने Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले– सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच एलसीडी स्क्रीन, इनफिनिटी-यू-शेप्ड नॉच और थिन चिन, FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है।

कैमरा– सैमसंग के इस फोन को कंपनी ने 5G वेरिएंट जैसे ही कैमरा स्पेक्स दिए हैं। फोन 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ आया है। सेल्फी के लिए डिवाइस 13MP कैमरा के साथ आया है।

रैम और स्टोरेज– सैमसंग का यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी– सैमसंग का यह फोन 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

ओएस– सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर रन करता है।

सैमसंग के नए फोन की कितनी है कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M14 4G के बेस वेरिएंट 4GB+64GB को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, टॉप वेरिएंट 6GB+128GB को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com