मधु विहार थाने में तैनात एसआई गणेश कुर्ना ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गणेश हैदराबाद के रहने वाले थे। काफी समय से गणेश का फोन नहीं लग रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे कुछ अनहोनी की आशंका हुई।
तुरंत, स्थानीय पुलिस एसआई के गणेश के फ्लैट पर पहुंची, जहां ताला लगा हुआ था। स्टाफ ने पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में जाकर खिड़की से फ्लैट के अंदर देखा तो पता चला कि फ्लैट के अंदर एसआई गणेश मृत पड़े थे और उनकी गोद में उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी हुई थी। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने फायर आर्म से आत्महत्या की है। मामले में आगे की जरूरी पूछताछ जारी है।