Monday , May 13 2024

 बिहार में हेड टीचर और मास्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

बिहार के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में हेड टीचर और हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च, 2024 से शुरू होगी, जो कि 2 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

ये हैं वैकेंसी से जुड़ी अहम तिथियां

बिहार हेड टीचर और मास्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 11 मार्च, 2024

बिहार हेड टीचर और मास्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2  अप्रैल, 2024

बिहार हेड टीचर और मास्टर भर्ती वैकेंसी डिटेल्स

बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, हेडमास्टर के कुल 6061 पदों में 1340 पद जनलर कैटेगिरी के लिए हैं। इसके बाद, 576 ईडब्ल्यूएस, 1283 एससी, 128 एसटी, 1595 अत्यंत पिछडृ़ा वर्ग और 1139 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार हेड टीचर के कुल 40247 पदों में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4028, अनुसूचित जाति के लिए 8041 और अनुसूचित जनजाति कैटेगिरी में 808 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, अति पिछड़ा वर्ग में 10056 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 पद आरक्षित हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से इस संबंध में डिटेल में नोटिफिकेशन कुल 40247 प्रधान शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। प्रधानाध्यापक के 6061 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छ तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com