Thursday , January 9 2025

दुखद: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर का हुआ निधन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी माइक प्रॉक्टर का शनिवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार ने दी। पीटीआई के अनुसार उनकी पत्नी ने एक स्थानीय वेबसाइट को बताया कि उनकी एक सर्जरी हुई थी जिसके बात उनको कई समस्याओं से गुजरना पड़ा। इसी के चलते उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया। वह बेहोश हो गए और उनकी मृत्यु हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी माइक प्रॉक्टर का शनिवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मौत की जानकारी उनके परिवार ने दी। पीटीआई के अनुसार उनकी पत्नी ने एक स्थानीय वेबसाइट को बताया कि उनकी एक सर्जरी हुई थी, जिसके बात उनको कई समस्याओं से गुजरना पड़ा। इसी के चलते उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया। वह बेहोश हो गए और दुर्भाग्य से कभी नहीं उठ सके।

प्रॉक्टर नेसात टेस्ट मैच खेले

प्रॉक्टर एक तेज गेंदबाज और हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज थे, जिन्होंने सात टेस्ट मैच खेले। हालांकि रंगभेद में उनका नाम आने के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया। हालांकि क्रिकेट में उन्होंने वापसी की लेकिन एक गेंदबाजी के तौर पर नहीं बल्कि एक कोच के रूप में और उनकी कोचिंग में टीम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया।

बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी के पैनल में भी नियुक्त किया गया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं के संयोजक के रूप में भी काम किया। प्रॉक्टर ने 401 प्रथम श्रेणी खेल खेले, जिसमें 36.01 की औसत से 48 शतक और 109 अर्द्धशतक के साथ 21,936 रन बनाए। उन्होंने 19.53 की औसत से 1,417 विकेट भी लिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com