Friday , January 10 2025

108MP कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor का नया फोन

ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 15 फरवरी को एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। जी हां हम यहां Honor X9b की बात कर रहे हैं।

कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है। अगर आप कैमरा और बैटरी स्पेक्स को फोकस में रख कर एक नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनर का नया फोन खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Honor X9b का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार हुआ है। इस पेज के साथ फोन के कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा, यह फोन 360 डिग्री ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है। ऑनर का यह डिवाइस अल्ट्रा बाउंस एंट्री ड्रॉप डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। Honor X9b फोन एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला फोन होगा।

बैटरी

फोन में 5800mAh बैटरी दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक हफ्ते में केवल दो बार चार्ज कर पूरे हफ्ते चलाया जा सकता है।

प्रोसेसर

Honor X9b फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

रैम और स्टोरेज

ऑनर का नया फोन 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा

Honor X9b फोन को कंपनी 108MP कैमरा के साथ लाने जा रही है। इसके अलावा, इस फोन को 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

कब लॉन्च होगा फोन

Honor X9b स्मार्टफोन कल दोपहर 12:30 PM पर लॉन्च होने जा रहा है। फोन लॉन्च होने के बाद पहली सेल में खरीदा जा सकेगा। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक ऑनर के इस नए फोन को अमेजन से खरीद सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com