Sunday , January 12 2025

आज ही कर लें एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन

इंजीनियरिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 में शामिल होने का अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 8 फरवरी 2024 निर्धारित है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे अंतिम समय में होने वाली समस्या से बचने के लिए आज ही आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन पत्र एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

NTPC Limited Recruitment 2024: आवेदन करने की स्टेप्स

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Join Us में जाकर जॉब्स के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • अब अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com