Saturday , May 18 2024

डॉ जगदीश गांधी की स्मृति प्रार्थना सभा में उमड़ा भारी जनसमूह…

सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ जगदीश गांधी की स्मृति प्रार्थना सभा में उमड़े भारी जनसैलाब ने आज शिक्षा जगत के महानायक डॉ जगदीश गांधी को न सिर्फ बड़ी शिद्दत के साथ याद किया अपितु उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा ग्रहण की। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्राथना सभा में आज बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ,साहित्यकार , पत्रकार ,शिक्षाविद ,समाज सेवी , न्यायमूर्ति , अधिवक्ता ,धर्मगुरु प्रशासनिक अधिकारी , पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

स्मृति प्रार्थना सभा का शुभारंभ हवन पूजन से हुआ। हिंदू धर्म से पंडित हरिप्रसाद मिश्रा , इस्लाम धर्म से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी , सिख धर्म से राजेंद्र सिंह बग्गा , ईसाई धर्म से बिशप जॉन , जैन धर्म से शैलेंद्र जैन , बौद्ध धर्म से भंते शील राजन एवं भाई धर्म से अमन मोजर शामिल हुए।

इस अवसर पर सीएमएस के संगीत शिक्षकों ने डॉ जगदीश गांधी को अत्यंत प्रिय गीतों व भजनों की प्रस्तुतियों से उन्हें भावविनी श्रद्धांजलि दी। डॉ जगदीश गांधी की पत्नी एवं सीएमएस की संस्थापिका निर्देशिका डॉक्टर भारती गांधी ने डॉक्टर जगदीश गांधी की पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि गांधी जी की सादगी एवं उच्च विचारों के प्रतिमूर्ति थे । उनका संपूर्ण जीवन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित रहा है ।

इस शोक सभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए जहां श्रद्धेय जगदीश गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा बहुत दुख का समय है दुख इस नाते है की गांधी जी जैसे महान व्यक्ति जिन्होंने अपने लिए नहीं सोचा उन्होंने पूरे राज्य के लिए पूरे राष्ट्र के लिए सोचा गांधी जी का जाना अविस्मरणीय क्षति है।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा गांधी जी का जाना एक बहुत बड़ी अपूर्णिया छती है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत मर्माहत हैं किसी कारणवश वह नहीं आ पाए उन्होंने हम सबको भेजा है इस कार्यक्रम में शामिल होने और जगदीश गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com