बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि भारत के विकास में आडवाणी का योगदान रहा है.मैंने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है.PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की है.भारत रत्न से लालकृष्ण आडवाणी सम्मानित किए जाएंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal