Thursday , December 5 2024

लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही OnePlus 12 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट

जैसा कि हम जानते हैं कि Oneplus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हम OnePlus 12 की बात कर रहे हैं जिसे कंपनी के प्रीमियम फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि अब कंपनी ने इसको पहला सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है। आइये जानते हैं कि नए अपडेट के साथ डिवाइस को क्या फायदा होगा।

वनप्लस भारत के साथ-साथ दुनिया भर के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। भारत में कंपनी ने 23 जनवरी 2024 को Oneplus 12R के साथ इस डिवाइस को लॉन्च किया है।कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल दिसंबर 2023 में चीन लॉन्च किया गया।

आपको बता दें कि वनप्लस 12 को एंड्रॉइड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस 14 के साथ पेश किया गया था। मगर अब इसके भारतीय वर्जन को अपना पहला सॉफ़्टवेयर अपडेट मिल है जो यूजर्स को कुछ नए फीचर्स और कुछ सिस्टम सुधार भी मिल रहे है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 5,400mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 को मिला अपडेट

  • अपडेट के बारे में बताएं तो वनप्लस 12 अपडेट फर्मवेयर वर्जन CPH2573_14.0.0.404(EX01) और 6.48GB आकार के साथ आता है।
  • मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह अपडेट हैंडसेट में वनप्लस मास्टर मोड फीचर लाता है, जिसमें हैसलब्लैड कलर ट्यूनिंग को शामिल किया गया है।
  • इसके बारे में बताया गया है कि यह इमेज में सटीक स्किन टोन और नेचुरल कलर देता है।
  • इस मोड के साथ यूजर्स को RAW फॉर्मेट में क्लिक करने की सुविधा भी देता है और ISO, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस, फोकस जैसे फीचर्स को मैन्युअली एडजस्ट करने देता है।
  • वनप्लस 12 में हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा सिस्टम के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है। इसमें आपको 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है।

कितनी है कीमत

  • भारत में वनप्लस 12 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB मॉडल को 64,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट को 69,999 रुपये में पेश किया गया है।
  • इस डिवाइस को फ्लोवी एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com