पटना- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू यादव पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.लालू यादव से ED ने 10 घंटे तक पूछताछ की. बता दें कि सोमवार को ED ने पटना के क्षेत्रीय दफ्तर में लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था.पूछताछ के बाद करीब रात के 9 बजे उन्हें जाने के लिए मिला.
ED दफ्तर से निकलने के बाद पार्टी ने लालू यादव का एक वीडियो भी शेयर करते हुए कुछ बातें लिखी. पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि जिस तरह वृत्रासुर के वध के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि ऋषि की हड्डियों से बना,उसी प्रकार RJD कार्यकर्ताओं का चट्टानी दृढ़ संकल्प भी आदरणीय लालू जी की BJP-RSS के आगे नहीं झुकने की ज़िद से ताकत और प्रेरणा पाकर बना है! झुकना और पलटी मारना लालूवादियों के DNA में नहीं!….
इस मामले में लालू यादव के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal