Wednesday , January 8 2025

हूती विद्रोहियों के हमले का अमेरिका ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अमेरिका की यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार रात अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की। इससे पहले, समूह ने अमेरिका की एक मालवाहक जहाज पर ड्रोन हमला किया था, जिसका अमेरिका ने जवाब दिया। बता दें, मंगलवार को व्हाइट हाउस ने कहा था कि जब तक समूह समुद्री जहाजों पर हमला करेगा, तब तक अमेरिका की जवाबी कार्रवाई भी जारी रहेगी।

समूह ने अमेरिकी जहाज को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्यपूर्व जलमार्गों की देखरेख करने वाली ब्रिटिश नौसेना की यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने बुधवार को बताया कि अदन से लगभग 70 मील दूर दक्षिण पूर्व में हूती ड्रोन अमेरिकी जहाज से टकरा गया था। जहाज के कप्तान ने बताया कि हमले के कारण जहाज में आग लग गई थी। हालांकि, समय रहते उसे बुझा दिया गया था। जहाज और चालक दल सुरक्षित हैं।

अमेरिका को धमका चुका है हूती 
वहीं, हूती के सैन्य प्रवक्त ब्रिगेडियर जनरल याह्मा साड़ी ने जहाज की पहचान जेनको पिकार्डी के रूप में की है। एक पुराने वीडियो में उन्होंने कहा था कि हूती साफ करता है कि अमेरिका के हमलों का उचित जवाब दिया जाएगा। बता दे, पिकार्डी का मालिक अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का रहवासी है।

अमेरिका आगे भी हमलों का जवाब देंगे
एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस के अधिकारी, जॉन किर्बी ने कहा था कि अगर समूह आगे भी हमले जारी रखेगा तो अमेरिका उनका मुकाबला करेगा। किर्बी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान किर्बी ने कहा कि हमें पता है कि समूह के पास अब भी सैन्य शक्ति है। अब उनको तय करना है कि वह इन शक्ति का इस्तेमाल कैसे करेंगे। अगर वे हमले जारी रखेंगे तो हम भी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देंगे और उनका उचित मुकाबला करेंगे। जैसा हमने आज किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com