Sunday , September 29 2024

Apple से मुकाबला करने Google के नक्श-ए-कदम पर चल रहा Samsung

जानी मानी कंपनी सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए आज अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में लॉन्च किया जाना है, जिसे आज 17 जनवरी रात 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

जैसा कि हम जानते हैं कि सैमसंग पहले से ही एपल को पछाड़ने की प्लानिंग कर रहा है। Google से आगामी गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के लिए जेनरेटिव एआई असिस्टेंट फीचर्स का एक समूह तैयार कर रहा है। वहीं अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि सैमसंग माउंटेन व्यू- सॉफ्टवेयर अपडेट की कॉपी बना सकता है।

नई योजना में सैमसंग

  • रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि सैमसंग गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को सात साल के सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाएंगे।
  • ये एक बड़ा कदम है क्योंकि इसके पहले के सभी डिवाइस को कंपनी केवल चार साल तक का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट देता आया है।
  • ये अपडेट अन्य ब्रांड्स के लिए भी एक चुनौती के समान है, जो भी प्रीमियम डिवाइस को लॉन्च करती। इसका सबसे पहला प्रभाव एपल पर पड़ेगा क्योंकि एपलअपने कस्टमर्स को पांच साल तक का अपडेट देता है।

मिलेंगे जेनरेटिव AI फीचर्स

  • इससे पहले वाली रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि सैमसंग जेनरेटिव एडिट नामक एक जेन एआई-आधारित फीचर तैयार कर रहा है, जो Google के मैजिक इरेजर फंक्शन से काफी प्रेरित लगता है।
  • मैजिक इरेजर की तरह, सैमसंग का जेनरेटिव एडिट भी आपको किसी इमेज में से चीजों को हटाने के साथ-साथ एआई का उपयोग करके तस्वीरों में खाली जगह भरने में मदद करेगा।
  • सैमसंग को भी गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा यूजर्स को भी इस फीचर के साथ काम करने के लिए सैमसंग खाता लॉग इन और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com