Wednesday , January 8 2025

Reliance Jio के इन प्लान के साथ मिलता है Unlimited 5G का फायदा

रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास प्लान लाता है जिसमें आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं। ऐसे अगर आप भी 5G डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जियो आपको इसका भी फायदा देता है। आज हम आपको ऐसे ही जियो प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें कंपनी अपने कस्टमर्स को 5G का लाभ देती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनिया- Reliance Jio, Airtel और Vi शामिल है। ये तीनों ही कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए खास फीचर्स लाती रहती है। इसके अलावा कंपनियां बहुत से प्लान भी देती है, जो अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले साल ही भारत में 5G सर्विसेज को लॉन्च किया गया था। इस लॉन्च के साथ ही दो कंपनियों ने भी अपनी 5G सर्विस को पेश किया था , जिसमें जियो और एयरटेल शामिल है। इसके बाद इस कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को उन प्लान के बारे में बताया, जो 4G के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G का भी फायदा मिलेगा। आज हम जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 5G का फायदा मिलेगा।

इन शहरों में है Jio की 5G सुविधा

  • जियो ने अपने 5G नेटवर्क को सबसे पहले 12 शहरों में लॉन्च किया था, जिसके बाद ये सुविधा अब भारत के ज्यादातर इलाकों में उपलब्ध है।
  • जियो वेबसाइट की मानें तो इसकी 5G सुविधा अब भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 7765 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है। यह आकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है।

Jio 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान

यहां हम उन जियो प्लान्स की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जो आपको 5G कनेक्टिविटी का फायदा देते हैं। यहां हम उन प्लान्स को लिस्ट कर रहे हैं, जो 500 रुपये से कम कीमत में आते हैं।

प्लानवैलिडिटीडेटा बेनिफिट्सअन्य बेनिफिट्स
जियो 239 रुपये का प्लान28 दिन1.5 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग
जियो 249 रुपये का प्लान23 दिन1.5 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग
जियो 259 रुपये का प्लान30 दिन1.5 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग
जियो 299 रुपये का प्लान28 दिन 2 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग
जियो 349 रुपये का प्लान30 दिन2.5 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग
जियो 419 रुपये का प्लान28 दिन3 GB डेटा 4G और 5G100 SMS प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com