Wednesday , January 8 2025

Redmi Note 13 Pro:200MP कैमरा और 5100mAh बैटरी वाले प्रो मॉडल की आज होगी पहली सेल

रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 Series को 4 जनवरी को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 13 Redmi Note 13 Pro Redmi Note 13 Pro+ पेश किए हैं। आज यानी 10 जनवरी को कंपनी इस सीरीज की पहली सेल लाइव करने जा रही है। इस मौके पर Pro Series को कम दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा।

रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए Redmi Note 13 Series को 4 जनवरी को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro+ पेश किए हैं।

आज यानी 10 जनवरी को कंपनी इस सीरीज की पहली सेल लाइव करने जा रही है। इस मौके पर Pro Series को कम दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro Series :को ग्राहक 24 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। आइए जल्दी से फोन की सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

कहां से कर सकेंगे खरीदारी

Redmi Note 13 Pro Series फोन की खरीदारी ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कर सकेंगे। इस फोन की पहली सेल कल यानी 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। बैंक ऑफर के साथ फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 13 Pro Series के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर– Redmi Note 13 Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है। Redmi Note 13 Pro Plus में डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है।

डिस्प्ले– -Redmi Note 13 Pro Series फोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज– Redmi Note 13 Pro फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है। Redmi Note 13 Pro Plus फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है।

कैमरा– रेडमी के दोनों फोन में OIS के साथ 200MP प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी– Redmi Note 13 Pro फोन 67W चार्जिंग सपोर्ट और 5100mAh बैटरी के साथ लाया गया है। Redmi Note 13 Pro Plus फोन 120W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com