Thursday , January 9 2025

न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स ने कही बड़ी बात

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत में रहने वाले हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि न्यूयार्क में रहने वाले दक्षिण एशियाई और इंडो कैरिबियाई समुदाय के हिंदुओं के लिए भी जश्न मनाने का अवसर है। यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है। यह बात न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स ने कही।

एडम्स अपने शीर्ष सहायक अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान के साथ शहर के गीता मंदिर में आयोजित ‘माता की चौकी’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। 

यहां उन्होंने भगवान राम और मां सीता की शिक्षाओं का जिक्र किया और कहा कि उनसे हमें कठिन समय में भी धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। न्यूयार्क में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और यह अवसर जश्न मनाने का है। 

अमेरिका में राम मंदिर का जश्न, 20 को निकाली जाएगी कार रैली 

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर जश्न मनाने के लिए अमेरिका भर में कार रैलियां आयोजित की जा रही हैं। गत सप्ताहों में वाशिंगटन, शिकागो और अमेरिका के अन्य शहरों में कई रैलियां आयोजित की जा चुकी हैं। ‘कैलिफार्निया इंडियंस’ नाम का समूह 20 जनवरी को विशाल कार रैली का आयोजन करने जा रहा है।

रैली में 400 से अधिक कारों के प्रतिभाग करने की संभावना है और यह रैली साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com