बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में पांच जनवरी की रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच सीआईडी टीम और फोरेंसिक टीम साथ में कर रही है। दोनों सबूत इकट्ठा करने में लगे हैं। वहीं, श्रीलंका में जल्लीकट्टू समारोह आज से शुरू हो गया है।
बता दें, घटना रात नौ बजकर पांच मिनट पर हुई थी। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।
श्रीलंका का पहला जल्लीकट्टू समारोह आज शुरू
श्रीलंका का पहला जल्लीकट्टू समारोह आज त्रिंकोमाली में शुरू हुआ। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में 200 बैल भाग ले सकते हैं। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।
बता दें, कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडमन और मलेशियाई सांसद एम. सरवनन ने किया।