मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। माघ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए संगम तट पर पूजा अर्चना करने के बाद निरीक्षण करेंगे। इसके लिए त्रिवेणी तट पर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीएम योगी के दौरे से पहले नगर विकास के प्रमुख सचिव समेत आला अधिकारी मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं। दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
मिनट टू मिनट प्रोग्राम
सीएम योगी बुधवार को कौशाम्बी से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.25 बजे प्रयागराज के पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस जाएंगे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात 1.10 बजे संगम तट पहुंचेगे। वहां पूजा-पाठ के बाद संगम के निरीक्षण पर निकलेंगे। वहां से आइट्रिपलसी सभागार में माघ मेला को लेकर चला जा रहे करीब आठ हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सुबेदारगंज ROB और एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। यहां से एयरपोर्ट निकल जाएंगे। शाम करीब 4.25 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी के आगमन से पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बैठक कर कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए साइट पर तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलीथीन फ्री मेला के लिए निर्देश दिया। इसके अलावा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal