Sunday , January 12 2025

क्रिसमस व नए साल के जश्न को देवभूमि पहुंच रहे पर्यटक!

बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों चमोली जिले में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है l जिस के कारण टूर- ट्रैवल्स व होटल व्यवसाइयो के चेहरों पर रौनक लौट आई है l जिले के सभी पर्यटक स्थलों में स्थित होटलों में जनवरी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं l पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल व्यवसाइयाे द्वारा कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं l डिस्काउंट के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी पर्यटक उठा सकेंगे l

चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली सहित जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पहुंचे हैं,इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है l पर्यटक स्थलों पर होटल, टूर ट्रेवल्स व टैक्सी चालको के साथ बैठेंके आयोजित कर पर्यटकों से मधुर ब्यवहार बनाए रखने की अपील की गई है l इन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या मे पुलिस जवानों की तैनाती की गई है l ताकि क्रिसमस व नए वर्ष का आगमन पर्यटक शांतिपूर्वक मना सके l शान्ति एवं कानून व्यवस्था मे ब्यवधान डालने व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com